
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। श्री अरविंद आश्रम(दिल्ली शाखा)द्वारा उड़ीसा के सुदूरवर्ती कोरापुट जिले केचला गांव स्थित औरों मीरा विद्या मंदिर के 55 बनवासी बच्चों का दल राजगीर से शनिवार रात को शैक्षणिक यात्रा पर यहां पहुंचे। शैक्षणिक यात्रा में शामिल शिक्षिका मनस्मयी साहू के अनुसार आश्रम आदिवासी इलाके केचला में निःशुल्क आवासियों विद्यालय खोलकर दो सौ आदिवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है । पहली बार चार दिवसीय शैक्षणिक यात्रा पर बच्चे बिहार आए है ।बोधगया में महाबोधी मंदिर समेत अन्य बौद्ध मंदिरों माउंटेन मैन दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ काटकर रास्ते को भी देखा और जानकारी प्राप्त किया।नालंदा और राजगीर की यात्रा कर बच्चे काफी उत्साहित रहे । उन्होंने बताया कि बच्चे यूपी में चार दिवसीय प्रवास के दौरान वाराणसी,अयोध्या और लखनऊ जाएंगे ।वाराणसी जाने के क्रम में बच्चों का दल डेहरी पहुंचा।श्री अरविंद सोसाइटी में श्री अरविंद के रेलिक्स पर ध्यान किया । मौके पर नरेंद्र सिंह ,कृष्णा प्रसाद,नन्द किशोर,सुजीत कुमार,अजय भल्ला आदि मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!