डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन -सोन (रोहतास)। इन्द्रपुरी स्थित अमलतास कॉलेज आॉफ एजुकेशन में मंगलवार, 26-नवम्बर-2024 को 75 वाँ संविधान दिवस का आयोजन किया गया | मौके पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कार्यालय कर्मी, बीएड एवं डीएलएड के सभी शिक्षक प्रशिक्षु, इस अविस्मरणीय पल का गवाह बने | कार्यक्रम का शुभारम्भ, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम में जगमोहन चौधरी ने संविधान दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, ऋतू कर्ण ने संविधान निर्माण में संविधान सभा की भूमिका पर प्रकाश डाला, टिंकू कुमार ने संविधान की संरचना को समझाया, सोनाली कुमारी ने संविधान की विशेषताएँ को समझायी, हेमंत कुमार ने संविधान का महत्त्व को समझाया एवं नीरज कुमार ने संविधान की आवश्यकता पर बात की | सभी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का ज्ञानवर्धन किया एवं एक शानदार प्रस्तुति दिया |
विशेष कार्यक्रम के तहत भारतीय संविधान के निर्माण की कहानी पर आधारित वीडियो का प्रसारण किया गया जो काफी ज्ञानवर्धक था । शुभम कुमार ने सधे अंदाज में सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन किया एवं संविधान की प्रस्तावना को प्रस्तुत किया | चंदा कुमारी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम के अंत में सभी अपने स्थान पर खड़े होकर विधिवत रूप से राष्ट्रगान को गाया और आज के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी |
सम्पूर्ण आयोजन श्रीमती रतना चौधरी (सचिव) के निर्देशन में संपन्न हुआ | कार्यक्रम की रूप-रेखा का लिखित स्वरुप असि० प्रो० राजेश्वर विश्वकर्मा ने किया एवं अलग-अलग जिम्मेदारी में असि० प्रो० रोशन कुमार, असि० प्रो० शशि कुमार शेखर, असि० प्रो० जगमोहन चौधरी, असि० प्रो० अभिषेक पाठक, असि० प्रो० पृथ्वी राज एवं असि० प्रो० अखिलेश श्रीवास्तव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | सम्पूर्ण कार्यक्रम में सहयोग पुस्तकालयाध्यक्ष सुमंत कुमार, कार्यालय सहायक नंदू कुमार, महाविद्यालय कर्मी विद्या सागर, छोटू बाबु, मोनू कुमार, लालमुनी देवी आदि का था |