प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम शहर में किसानों और मजदूरों की मांग को लेकर एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की देशव्यापी मांग को केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। वाम दलों के नेताओं ने राषट्रपति के नाम पर संयुक्त ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के नेता कॉमरेड अशोक बैठा ने कहा कि देशव्यापी आह्नवान पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में मजदूरों, किसानों का अहम योगदान रहा है। वाम दलों के नेताओं का आरोप है कि पुंजीपतियों और भू स्वामियों के हित के लिए सरकार काम कर रही है। ज्ञापन देने वालों में एआईकेएस के नेता मो सत्तार अंसारी, अयोध्या राम के अलावा लाल बहादूर यादव, जगन्नाथ प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार शामिल थे। प्रदर्शन और जुलूस में राजू गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, सोनू दबंग, रामसकल पासवान सहित भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के सदस्य शामिल थे।