डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के राजपूतान मोहल्ला निवासी फौजी देव कुमार सिंह को अपराधियों ने मोहल्ले में अश्लील हरकत करने का विरोध करने के कारण चाकू मार हत्या का प्रयास के आरोपित सत्या शर्मा को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार गिरफ्तार सत्या शर्मा पर पूर्व से शराब तस्करी के मामले दर्ज है ।दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। विदित है कि कर्मयोगी राम अवध सिंह के पुत्र देव कुमार सिंह दशहरे की छुट्टी में एक माह के लिए अपने घर आया था। वह 65 अरमौर रेजीमेंट सिलीगुड़ी में हवलदार के पद पर कार्यरत है।गत 26 अक्टूबर की रात 10:30 बजे मोहल्ले में किराए पर रहने वाले एक युवक रॉकी को शराब के नशे में सड़क पर गाली गलौज करने को मना किया था ।मना करने पर उसने फौजी के साथ बदतमीजी की।तब फौजी ने शराब के नशे में होने के कारण बात करना मुनासिब नहीं समझा और अपने घर आ गया । दूसरे दिन 27 अक्तूबर को जब फौजी सड़क पर टहल रहा था तभी शराब पीकर रॉकी आया और उसने रात की घटना को ले उसने उसेसे पूछा ।
कहा कि तुमने मुझे टोक कर अच्छा नहीं किया।मै शराब पीकर कुछ भी करूं तुम रोकने टोकने वाले कौन हो ।वह धमकी देकर चला गया ।जिसे फौजी ने गंभीरता से नहीं लिया। गत 29 अक्टूबर को रात फौजी अपनी स्कूटी से डेहरी बाजार से सदर चौक के रास्ते अपने घर लौट रहा था।रास्ते में बाइक पर सवार दो अपराधी रॉकी ने चाकू से पेट पर अचानक वार किया ।वहीं सत्या शर्मा ने ईंट से सिर पर मारा ।फौजी ने बचाव का प्रयास किया तो हाथ पर भी चाकू मारा । वह लहूलुहान होकर बेहोश हो कर गिर गया ।दोनो फरार हो गए ।उसे थोड़ा होश आया तो चाकू के वार से खून निकल थे ।जख्मी पेट पर हाथ रखकर अपने घर आया ।परिजन उसे निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है । जहां उसकी जान बची।