
डेहरी आन सोन। सासाराम थाना क्षेत्र निवासी एजाज अहमद खां ने स्थानीय जिला साइबर थाना में स्मार्ट मीटर अपडेट कराने के नाम पर 99हजार 900 रुपए ठगी की प्राथमिकी कराया है। पुलिस के अनुसार साइबर ठग ने गत 21 नवंबर को अपने को विद्युत विभाग से बोलने की बात कह कर स्मार्ट मीटर अपडेट कराने को कहा।उधर से वीडियो कॉल आया।उसने रिसीव कर स्क्रीन शेयर का बटन दबाने को कहा।उसने एक ऐप लोड करने को कहा।उसके बाद उसने अपना पे फोन चेक करने को कहा कि दस रुपए कटा होगा।इसके बाद उसने मोबाइल बंद करने को कहा। कुछ देर बाद मोबाइल चेक किया तो उनके खाते से 96 हजार और उनकी पत्नी के खाते से 3900 रुपए की निकासी कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही।