डेहरी आन सोन: शहर के बारह पत्थर निवासी सोनाली चन्द्रा ने पहले प्रयास मे 69वीं बीपीएससी परीक्षा में 240 वा रैंक लाकर सफलता पायी है।शनिवार को घर पहुंचने पर परिजनों ने मिठाई खिला कर खुशी मनाई ।।सोनाली के विरेंद्र कुमार गुप्ता व्यवसाई है। जबकि मां अंजना देवी गृहिणी हैं। सोनाली लोक स्वास्थ्य संस्थान से पटना में ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी पास कर बीपीएससी की तैयारी में जुट गयी थी । जो अपने पहले प्रयास में 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा जेम्स इंग्लिश स्कूल से दसवीं तक की हुई थी। 12वीं की पढ़ाई जगजीवन कॉलेज से हुई। सोनाली की दो बहन व एक छोटा भाई है। जिसमें बड़ी बहन अमीषा चंद्रा अभी टीसीएस में इंजीनियर है। वही छोटी बहन शेवाली चंद्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। सोनाली की सफलता पर स्वजनो में हर्ष व्याप्त है। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, वैश्य समाज डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष यमुना प्रसाद, सुबोध गुप्ता संजय गुप्ता आदि ने बधाई दी है।