
बिक्रमगंज। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं परीक्षा में 107वां स्थान हासिल कर वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनीं नोनहर गांव की बेटी रिया वर्मा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रिया के पैतृक घर में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। रिया का स्वागत करने पहुंचे बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत वर्णवाल, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नगर सभापति पद के प्रत्याशी रहे घनश्याम सिंह, सूर्यपुरा के मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, नोनहर के पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, जदयू नेता सुरेश चौधरी, पिंटू सिंह, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रमाकांत प्रसाद, मध्य विद्यालय नोनहर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण लाल, बबन तिवारी, रमन शर्मा, संजय कुशवाहा, और मंटू राय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रिया को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया।
रिया की सफलता की कहानी
इस अवसर पर रिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, “मेरे भाई और चाचा पत्रकार हैं। उनके सानिध्य में अधिकारियों को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। अधिकारियों की जीवनशैली ने मुझे प्रेरित किया और वही प्रेरणा मेरी सफलता की वजह बनी।”
रिया ने बताया कि उन्हें डीएसपी पद का विकल्प मिल रहा था, लेकिन उन्होंने वित्त विभाग को चुना क्योंकि उन्होंने इसी क्षेत्र में स्नातक किया है। उन्होंने कहा, “वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनने का यह मौका मेरे लिए खास है। मैं आगे भी और बेहतर करने की कोशिश जारी रखूंगी।”
परिवार और गांव का गर्व
रिया नोनहर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी हैं, जो वर्तमान में झारखंड के डाल्टनगंज में कार्यरत हैं। गांव में उनके चाचा संतोष चंद्रकांत के साथ उनका पूरा परिवार रहता है। रिया की इस सफलता ने गांव और परिवार दोनों को गौरवान्वित किया है।रिया के स्वागत के दौरान गांववासियों ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नोनहर की इस बेटी की सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व करने का अवसर दिया है।