डेहरी आन सोन। शहर के रिंग रोड में शामिल पाली रोड और कैनाल रोड का चौड़ीकरण होगा। साढ़े छह किमी सड़क के चौड़ीकरण पर बीस करोड़ खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग के अनुसार कर्पूरी चौक से पाली रोड और आंबेडकर चौक से डालमियानगर के राम किशोर सिंह कालेज तक लगभग साढ़े छह किमी सड़क के चौड़ीकरण की विभाग से सहमति मिली है।इन सड़कों के चौड़ीकरण को पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।डीपीआर विभाग को भेज दिया गया है।जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। डिवाइडर भी बनेगा सड़क के चौड़ीकरण के दौरान डिवाइडर भी बनाए जाएंगे।दोनो ओर नाले का निर्माण भी होगा।वाहनों के सुगम परिचालन को जगह जगह कट भी बनाए जाएंगे।
लंबे अर्से से हो रही डिमांड
बढ़ते वाहनों की संख्या को ले दो दशक नियमित जाम से जूझ रहे शहरवासी इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण की लगभग दो दशक से मांग कर रहे थे।2007 में डेहरी बाजार की सड़क कर्पूरी चौक से अंबेडकर चौक तक चौड़ीकारण किया गया।वही 2011 में पाली मोड से चुना भट्ठा मोड तक चौड़ीकरण किया गया।लेकिन कैनाल रोड और पाली रोड का चौड़ीकरण नहीं हुआ । पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह पथ निर्माण मंत्री से लगातार मिलकर इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे । नप मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने डीएम को दस माह पूर्व इन दोनों पथों के चौड़ीकरण की मांग किया था।
कहते है अधिकारी
पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार के अनुसार कैनाल रोड और पाली रोड सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।लगभग साढ़े छह किमी सड़क निर्माण पर लगभग बीस करोड़ खर्च होगा।डीपीआर विभाग को भेज दिया गया है।उम्मीद है जल्द निर्माण की स्वीकृति मिलेगी।