डिजिटल टीम, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम की अटकलों के बीच राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है।एक प्रेस रिलीज में पार्टी ने कहा, “बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।”
महाराष्ट्र में बीजेपी ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। हालांकि महायुति की बाकी की दोनों पार्टियां शिव सेना और एनपीसी अपने विधायक दल के नेता को पहले ही चुन चुकी हैं। जहां शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को तो वहीं एनसीपी ने अजित पवार को अपने विधायक दल का नेता चुना है।
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन के बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज़ हैं।
हालांकि एकनाथ शिंदे पहले ही बोल चुके हैं कि नई सरकार और सीएम पद पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व का फ़ैसला उनको मंज़ूर होगा।
इसके बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक हालिया एक्स पोस्ट में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख़ के बारे में एलान किया था।
महाराष्ट्र बीजेपी के एक्स पोस्ट के मुताबिक़, महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा।
हालांकि अभी तक महायुति गठबंधन ने आधिकारिक रूप से ये नहीं बताया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
23 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है।
बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से कुल 132 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि शिव सेना (शिंदे गुट) को 57 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एनसीपी (अजित पवार) को 41 सीटें हासिल हुई हैं।