डिजिटल टीम, नई दिल्ली। यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। ‘आप’ में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है।”
ओझा बोले, “शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए, उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है।”यूपीएससी कोचिंग की दुनिया में अवध ओझा का काफी नाम है। अपने बयानों और वीडियोज़ के कारण वो पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं।
अब अवध ओझा जब ‘आप’ में शामिल हुए हैं तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है।अवध ओझा अपनी टिप्पणियों की वजह से कई बार विवादों में रहे हैं। उनपर उनकी क्लास में अश्लील बातें करने के भी आरोप लगे हैं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के कई नेता ऐसे कई वीडियो शेयर कर रहे हैं। अवध ओझा के कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल रहे हैं जिनमें वो कथित तौर पर ओसामा बिन लादेन को हीरो बताते दिख रहे हैं।
वीडियो क्लिप में वो कह रहे हैं, “ओसामा बिन लादेन को पता था उसे किससे लड़ना है। ट्विन टावर पर हमले के बाद पूरी दुनिया जानने लगी कि वो कौन है।”अवध ओझा के कई सारे पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इन वीडियो में अवध केजरीवाल या राजनीति पर बोलते सुनाई देते हैं।
ऐसे ही एक्स पर शेयर किए जा रहे एक पुराने वीडियो में अवध ओझा केजरीवाल की आलोचना करते दिखते हैं।
अवध ने कभी कहा था, “हर महान आदमी का करियर गरीबों के मसीहा के तौर पर शुरू होता है। अरविंद केजरीवाल शर्ट बाहर किए हुए, चप्पल पहने, मफलर बांधे कह रहे हैं कि भारत में बड़ा करप्शन है और मैं करप्शन को उखाड़ फेकूंगा। फिर चिल्लाने लगे कि मोदी जी गुजरात में शराब अवैध तरीके से बेचते हैं। उन्हें पता चला कि ज़्यादा पैसा तो शराब से ही आता है और इनको पंजाब का चुनाव भी लड़ना था तो शराब दिल्ली में बेच दी।”
एक अन्य वीडियो में अवध कहते सुनाई देते हैं, “अरविंद केजरीवाल साल 2008 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर सबको साथ में लेकर आए। अन्ना हजारे को खड़ा किया, किरन बेदी को खड़ा किया, कुमार विश्वास को खड़ा किया, सबको खड़ा किया और खुद बीच में खड़े हो गए और सबकी रोशनी खींच ली।”
अवध बोले थे, “लोगों को लगा शर्ट बाहर किए ये बेचारा हमारे लिए लड़ रहा है। लोगों ने कहा करप्शन के ख़िलाफ़ लड़ने का क्या उपाय है, केजरीवाल ने कहा- पार्टी। पार्टी बन गई और बोले हम सत्ता में जाकर करप्शन ठीक करेंगे। लोगों ने कहा ठीक है और केजरीवाल जी सीएम बन गए। उनके डिप्टी सीएम करप्शन के चार्ज में अंदर चले गए।”
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए नज़र आ रहे हैं।
ऐसे ही एक वीडियो में वो कह रहे हैं, “जब तुम समाज के लिए आदर्श बनते हो, आदर्श मतलब तुम्हारी ऐसी अचीवमेंट जिसे समाज माने, जैसे कि अरविंद केजरीवाल। फर्स्ट अटेंप्ट आईआईटी, फर्स्ट अटेंप्ट आईआरएस, फर्स्ट अटेंप्ट सीएम।” एक अन्य वायरल वीडियो में अवध ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं।
वो कहते सुनाई देते हैं, “बहुत सही सरकार चल रही है। मैं तो कहता हूं किसका इंतजार कर रहे हैं मोदी जी। संविधान को भंग कर देना चाहिए।”
“अब तो समय है उनको क्राउन पहनने का, मोदी डायनेस्टी। मुगल डायनेस्टी चैप्टर से खत्म हो गया है तो कोई तो डायनेस्टी पढ़ेंगे हम लोग। नया पार्लियामेंट है ही महल बन जाएगा। बढ़िया पार्लियामेंट है सब गाली दे रहे हैं एक दूसरे को।”