चुनावी जीत में आम आदमी पार्टी की रणनीति कितनी होगी कामयाब!
नए चेहरों को मिला मौका, अवध ओझा अब सिसोदिया की सीट से होंगे चुनावी मैदान में
गोविंदा मिश्रा, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले दिल्ली के चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल था। दूसरी लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेता मनष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया गया है। पड़पड़गंज से कोचिंग शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। जबकि इस बार मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से मैदान में ताल ठोकेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई थी बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक गहमागहमी जारी रही। आज यानी सोमवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर एक बैठक हुई। जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री अतीशी और विधायक दुर्गेश पाठक पहुंचे थे। बैठक में मनीष सिसोदिया औऱ दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे।
नए चेहरों को केजरीवाल की पार्टी ने दिया मौका
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जारी आप की लिस्ट में नए लोगों को मौका दिया गया है। इस बार पड़पड़गंज से अवध ओझा मैदान में हैं। जबकि पटेल नगर से प्रवेश रतन, शाहदरा से विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह बीजेपी में रहे जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है। पटेल नगर से चुनाव लड़ने वाले प्रवेश रतन पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मैदान में थे।
शिक्षा सेवा का साधन है।
मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया पटपड़गंज से लड़ने का मौका दिया #Patpadganj#AwadhOjha pic.twitter.com/3RpviTtDkR
— अवध ओझा (@ojhaAwadhaap) December 9, 2024
वायरल कोचिंग शिक्षक अवध ओझा ने जताया आभार
टिकट की घोषणा होने के बाद आप में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा ने आभार जत्या है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, ”शिक्षा सेवा का साधन है। मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया। पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं।