डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के महिला कॉलेज की एथलेटिक्स टीम का सोमवार को परिसर में स्वागत किया गया। प्राचार्य दिग्विजय सिंह ने बताया कि आरा के महाराजा कॉलेज में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में माधुरी कुमारी, प्रतिक्षा ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया। इस टीम में दिव्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मीना, नैन्सी और सपना के अलावा अन्य शामिल थी। टीम के साथ कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ मिथलेश सिंह भी मौजूद थे। कॉलेज में आगमन के पश्चात फूल मालाओं से छात्राओं का स्वागत किया और सम्मानित किया गया। शिक्षिका डॉ खुशबु कुमारी, डॉ अनु कुमारी, अनुराधा कुमारी के अलावा सुनील सिंह, सुबोध कुमार और अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे।