डेहरी आन सोन
जिला साइबर थाना में रोहतास थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव निवासी प्रियांशु शेखर ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगो ने 5 लाख दो हजार की ठगी की प्राथमिकी कराया है। पुलिस के अनुसार गत 29 अक्टूबर को एक मोबाइल नंबर से पार्ट टाइम जॉब के लिए एक संदेश आया। संदेश का रिप्लाई देने पर एक लिंक आया। लिंक पर पर जाने के बाद विभिन्न बहाने बनाकर 5 लाख के अधिक की ठगी कर ली ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल ले भागते एक गिरफ्तार
डेहरी आन सोन
नगर थाना के चुना भट्ठा मोड के पास मंगलवार रात झपट्टा मार मोबाइल ले भागते एक अपराधी को स्थानीय लोगो ने पकड़ पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार डालमियानगर के डी टाइप निवासी आकाश कुमार अपनी साइकिल से डेहरी से डालमियानगर अपने घर लौट रहे थे।चुना भट्ठा मोड के पास वे साइकिल रोक किसी से बात कर रहे थे।तभी पीछे से आकर उनके हाथ से झपट्टा मार एक युवक मोबाइल लेकर भागने लगा।उनके चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया।पुलिस को सूचना दी । एसपी रौशन कुमार के अनुसार डालमियानगर थाना के मकराइन निवासी कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चोर कह कर की पिटाई
डेहरी आन सोन
मुफस्सिल थाना के ओझवलिया गांव में बक्सर जिले के इटादी थाना के अतरोना गांव निवासी धर्मेंद्र राम ने चोर कह कर पिटाई करने ,मोबाइल और रुपया छीने जाने की प्राथमिकी किया है । पुलिस के अनुसार वे किसी काम से ओझवलिया गांव गए थे ।गांव के धनजी पासवान,नंदू पासवान व राज पासवान चोर चोर हल्ला कर धर्मेंद्र की पिटाई कर दिया।उसके मोबाइल और 1700 रुपए छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेहरी आन सोन :
अपराधियो व शराब तस्करों के
के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में आर्म्स एक्ट,चोरी ,हत्या के प्रयास,डकैती, एससीएसटी एक्ट वारंटी व शराब तस्कर शामिल है।16लीटर अंग्रेजी शराब ,एक दो नाली बंदूक,एक राइफल,एक कट्टा,छह जिंदा कारतूस,दो बाइक,एक टेंपू,तीन मोबाइल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में एक लाख 59 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।