डेहरी ऑन सोन रोहतास: डालमियानगर थाना क्षेत्र के चावला मार्केट दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को एक अज्ञात स्कूल वैन में आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। वही घटनास्थल पर मौजूद शुभम कुमार ने थाना और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दिया।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही अकोढीगोला थाना से अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन ने पहुंच कर
आग बुझाने का काम शुरू किया। जिसे आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ा। अग्निशामालय पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मारुति वैन संख्या यूपी 650 1761 में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक और मालिक गाड़ी को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए।
वही अज्ञात वाहन को आग बुझाने के बाद डेहरी-राजपुर मार्ग से हटाकर किनारे कर दिया गया। वहीं स्थानीय निवासी विनय पांडे ने बताया कि मारुति वैन किसी निजी विद्यालय की है जिसमें से बच्चों के जले किताब मिला हैं। सूत्रों के अनुसार स्कूल वैन तिलौथू के कृष्ण यादव की बताई जा रही है। जो न्यू सिधौली किड्स स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। हालांकि गाड़ी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशामालय पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोग कि सूचना के आधार पर विभाग के एम टी वाहन के चालक चंदन कुमार,
अग्निक सीमा कुमारी, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे।