डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी व शराब तस्कर शामिल है। 241 लीटर देशी शराब ,एक बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में एक लाख आठ हजार 500 रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
बाइक चोरी
डेहरी आन सोन
नगर थाना के गांधी नगर से अज्ञात चोरों ने अरविंद कुमार की बाइक बी आर 26 एम 5667 चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार रोज की तरह रात को अपने दरवाजे पर बाइक खड़ा किया था। सुबह जगे तो बाइक गायब था।सीसीटीवी में दो बजे रात अज्ञात अपराधी बाइक चोरी कर ले जाते नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानलेवा हमला
डेहरी आन सोन
एसटीएससी थाना में सासाराम थाना के कौपाडीह गांव निवासी लक्ष्मण राम ने जयपुर निवासी आलोक कुमार सिंह पर जमीन हड़पने की नियत से आधे दर्जन लोगों के साथ आ कर मारपीट कर लहूलुहान करने की प्राथमिकी किया है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण राम सिंचाई विभाग से बंदोबस्त दो एकड़ भूमि पर खेत तैयार कर था ।तभी आलोक अपने आधे दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने की जांच की जा रही है।