डेहरी आन सोन। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को डेहरी स्थित जिला पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। श्री झा के पुलिस लाइन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सार्जेंट प्रेम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवानो ने परेड किया और सलामी दी।उन्होंने पौधारोपण भी किया। डीआईजी ने निरीक्षण एंव संधारित पंजियों का जाँच किया गया तथा पुलिस पदाधिकारियों ,कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मौके पर एसपी रौशन कुमार,मुख्यालय डीएसपी सरोज साह, बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ,सासाराम एसडीपीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ दो कुमार वैभव, लाइन डीएसपी गोरख राम, सार्जेंट अभिषेक शर्मा, रामलाल, अभिषेकआदि मौजूद थे।