डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिक्रमगंज के मौनी बाबा जमुना दास लखराजो महिला महाविद्यालय में 29 दिसंबर को व्याख्यान का आयोजन किया गया है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन पर व्याख्यान में राजनीतिक और सामाजिक तौर पर सक्रिय अतिथियों की मौजूदगी रहेगी। महाविद्यालय के संस्थापक सचिव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलराम मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, तरारी विधायक विशाल प्रशांत मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के इन दो दिग्गजों ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन को बदलने का काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान किया है। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।