डेहरी आन सोन. जिला साइबर थाना में सासाराम सिविल लाइन स्थित एक कंपनी में कार्यरतकर्मी रामू दास ने एक लाख से अधिक साइबर ठगो द्वारा एक लाख से अधिक की ठगी कर लिया। पुलिस के अनुसार उड़ीसा के खुर्दा जिले के खंडागिरी थाना क्षेत्र के जो कलंदी निवासी रामू दास सासाराम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। एक अज्ञात नंबर से काल कर पूछा गया कि उनके बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस हो गया है।आप इंश्योरेंस रखना चाहते है या नहीं।उन्होंने बंद करने को जवाब दिया तो उधर से एक लिंक भेजा गया।जिसमें क्रेडिट कार्ड का डिटेल पूछा गया था।जिसे भरते ही उनके खाते से एक लाख तीन हजार 826 रुपए निकासी कर लिया गया।