डेहरी आन सोन.एससीएसटी थाना में सासाराम नगर थाना के तकिया निवासी ललन पासवान ने पूर्व विधायक अशोक कुमार ,भाई व एक अन्य पर दुकान दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपया हड़पने की नियत से दस्तावेज को फाड़ने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गत 17 दिसंबर को पूर्व विधायक के भाई मनोज कुमार ललन पासवान को होटल अंकुर कन्नी लाल धर्मशाला पर बुलाए।वे अपने पुत्र प्रदीप को लेकर मिलने गए ।मनोज को आने की सूचना दी गई । होटल में मनोज के पहुंचते मनोज अन्य आठ दस लोगों के साथ निकले ।गाली देते कहा कि दुकान लिखवाने आया है।हल्ला सुन पूर्व विधायक अशोक कुमार ,उनका पुत्र अंकुर कुमार आए।वहा मौजूद अपने गुर्गों से उन्हें व उनके पुत्र की पिटाई किया ।एग्रीमेंट का मूल दस्तावेज सबूत मिटाने को छीन लिया।मनोज व पूर्व विधायक ने गाली देते थूक चाटने और नाली का पानी पिलाने को धकेल दिया।जिससे उनके दाहिने अंगूठे का उंगली टूट गया।वहीं उनके पुत्र अंकुर की भी पिटाई की है।स्थानीय लोगो के बीच बचाव से जान बची ।
ललन ने कहा है कि विधायक के भाई मनोज कुमार ने धर्मशाला स्थित दुकान नंबर तीन उनके नाम लिखवाने को 18 लाख रुपया ले चुके है।लेकिन दुकान अभी तक नहीं लिखाया ।उन्होंने पूर्व विधायक ,उनके भाई और पुत्र व कन्नी लाल धर्मशाला के प्रबंधक एक साजिश के रूपये हड़पने की नियत से ऐसी घटना को अंजाम दिया है ।पुलिस मामले की जांच की जा रही है।