दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं: बादल कुमार
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार ने आज आगामी विधान सभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किया। इसके तहत, बादल कुमार ने दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय, छतरपुर, निगम प्राथमिक विद्यालय, जे जे कॉलोनी, खानपुर आदि केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। ये स्कूल आगामी विधान सभा चुनावों के लिए मतदान केंद्रों के तौर पर चिन्हित किए गए हैं।
बादल कुमार ने कहा की चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप क्षेत्राधिकार में यह सुनिश्चित किया जा रहे है कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। बादल कुमार ने कहा दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें मतदान करने में किसी परेशानी का सामना ना करने पड़े। बादल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों को गंभीरता से लागू किया जा रहा है।