नौहट्टा। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव मे राजू महतो के परिजनों को बचाने मे सोमवार को उपद्रवियों के साथ पुलिस की हाथा पायी हुई थी। मामले मे 17 आरोपित व एक सौ अज्ञात लोगो पर एफआईआर हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार बिसुन पासवान व राजू महतो के बीच रविवार को सरकारी जमीन पर गोबर फेकने के लिए मारपीट हुई थी। मारपीट मे बिसुन पासवान की पत्नी विंदा देवी की उपद्रवी द्वारा मृत्यु की अफवाह फैल गयी। अफवाह पर उपद्रवियों ने राजू महतो को घर घेर ली। घर मे आग लगाने ही वाले थे कि प्रभारी थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह अनामिका कुमारी दल बल के साथ पहुंच गये। बंद घर से राजू महतो के परिजनों को निकाल पुलिस वैन मे बैठा ली। जिसके कारण उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करना चाहा मामूली हाथापाई भी हुई लेकिन पुलिस सभी को बचाने मे सफल रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर की गयी।