डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अलग तरीके से पढ़ाने के लिए जानी जाने वाली वायरल शिक्षिका नंदिनी कुमारी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। रोहतास के डिहरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा, डेहरी में स्थापित शिक्षिका नंदिनी जो कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षिका के तौर पर विगत 10 वर्षों से कार्यरत हैं अपने नये तरीके से पढ़ाती हैं तो उनका यह अंदाज उनके सिर्फ छात्रों हीं नहीं बल्कि अभिभावक और ओन लाइन मोड वाले जो भी दर्शक हैं वाह किये बिना नहीं रह पाते हैं। फिलहाल मैडम का व्यावहारिक ज्ञान जो सभी बच्चों को एकसाथ बैठाकर दे रहीं हैं, जिसमें वे ये बताते हुए नजर आ रही हैं कि खाना और पानी को कैसे परोसा जाय खूब पसंद किया जा रहा है।
इस संबंध में नंदिनी का कहना है कि बच्चों के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान हीं नहीं व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी मायने रखता है।आज के परिवेश में जब बच्चे और अभिभावक दोनों मोबाइल में टोटली इंगेज है ऐसे में बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान कहीं छूट ना जाए इसलिए जब समय मिलता है ऐसे एजुकेशन के लिए मैनेज कर लेती हैं। ऐसा कभी कभी होता है कि कुछ शिक्षक आफिसियल वर्क और छुट्टी में होते हैं तो टिचर कम होते हैं सारे क्लास में जाने के लिए अतः वे ऐसा करती हैं कि ताकि सारे बच्चे एकसाथ सीख सकें।
ऐसे में मैं हमेशा यह ध्यान रखती हूं कि हर ज्ञान नया हो और उसे बताने का तरीका एकदम सिंपल हो ताकि सारे बच्चे रूचिकर होकर भाग लेकर सीखें।मैम आगे कहतीं हैं कि बच्चों को इसमें बहुत मज़ा आता है कि वो कुछ नया सीख रहें हैं। जानकारी सामान्य रहती है लेकिन मैम के बताने का अंदाज उसे विशेष बना देता है। बताते चलें कि शिक्षिका नंदिनी कुमारी पहले भी गाने के द्वारा लिंग निर्धारण तो कभी बच्चों के ठहराव के लिए अपने नृत्य कौशल से खूब वायरल रहीं हैं।