
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। इंद्रपुरी बराज से रबी फसलों के लिए बुधवार को पश्चिमी संयोजक नहरों में पानी छोड़ दिया गया है।पश्चिमी संयोजक नहरों से जिले के अलावा भोजपुर,बक्सर व कैमूर जिले में पानी जाता है।बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद दो गेट खोलकर 3654 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया गया। बराज पर आवश्यकता के अनुसार पानी उपलब्ध है । जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारती रानी के अनुसार फिलवक्त पश्चिमी सोन नहरों में मांग के अनुसार रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है।पूर्वी संयोजक नहरों के लिए अभी पानी नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से आवश्यकता अनुसार पानी प्राप्त हो रहा है। रिहंद जलाशय द्वारा जल विद्युत चलाए जाने के कारण ढाई हजार से पांच हजार के बीच पानी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि आज 1013 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।धीरे धीरे पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी ।
विदित है कि उन्होंने विभागीय अधिसूचना के अनुसार नहरों के खोलने व् बन्द करने की निर्धारित समय सारिणी के अनुसार रबी फसलों के लिए 10 दिसम्बर से 10 अप्रैल तक पानी नहरों में देना है । पर सोन कमांड छेत्र के किसानों द्वारा पानी की मांग नही किये जाने के कारण आज पानी छोड़ा गया है । किसानों की मांग पर पानी की आपूर्ति प्रारम्भ किया गया है।
कृषि क्षेत्र में नए अनुसन्धान ,नई व् उन्नत किस्म के बीज तथा खाद के प्रयोग से उत्पादकता के उत्तरोत्तर बृद्धि में सिचाई की महती भूमिका है । इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में रिहन्द व् बाणसागर जलाशय से मांग के अनुसार पानी मिलेगा । इस वर्ष सोन के ऊपरी जलग्रहण छेत्र में पर्याप्त से ज्यादा वारिश हुई है । जिस कारण बाणसागर व् रिहन्द जलाशय में पानी उपलब्ध है ।