डिजिटल टीम, डेहरी। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने रोहतास जिला में अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रकाश गोस्वामी को लगातार बनाए जाने पर डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह RLM के प्रदेश महासचिव रिंकू सोनी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। पूर्व प्रत्याशी श्री सोनी ने कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह के जिला प्रतिनिधि के रूप में जब से बिहार में बिहार विधान परिषद के सदस्य हुए तब से आज तक श्री गोस्वामी अपने दायित्वों को सहज एवं सरल तरीके से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे हम सभी की काफी समस्याओं का निदान करने में सहयोग मिलता हैं। यहीं नहीं इनके पिता स्व0 उमा नाथ गोस्वामी जी पिरो भाजपा मण्डल के अध्यक्ष काल में सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह का चुनाव एवं संगठन के कार्यों में कड़ी से कड़ी मेहनत कर दिये गए कार्यों को सफल बनाते उन्हीं की तरह योग्य पिता के योग्य पुत्र की भांति प्रकाश गोस्वामी भी कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करते रहे हैं जिससे आम लोगों का स्नेह एवं प्यार हमेशा इनको मिलता रहता है। सम्मानित कार्यक्रम में डेहरी डालमिया नगर, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन शंभू राम,जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित गुप्ता, वार्ड पार्षद मो0 मुजबिल हक,RLM डेहरी नगर महासचिव सतयेंद्र कुशवाहा, नीतिश कुशवाहा पिंटू कुशवाहा एवं सेनवारी शर्मा आदि।