डेहरी आन सोन। डालमियानगर के न्यू गंगोली में श्री शिवपुकार सिंह सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किया गया। नरेंद्र सिंह के अनुसार पिताजी की स्मृति में प्रतिवर्ष स्वजनो के सहयोग से गरीबों के बीच प्रतिवर्ष कम्बल वितरित किया जाता है।गरीबों को सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पूर्व वार्ड सदस्य कुसुम देवी ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।खासकर सर्दियों के मौसम कम्बल गरीबों की मदद करता है।