डेहरी आन सोन रोहतास। नगर थाना क्षेत्र के जक्खी बिगहा स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में पिस्तौल दिखाकर चार लाख रुपए लूट में शामिल अजीत यादव को आयर कोठा अकोदीगोला रोड में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार 31अक्टूबर की रात आधे दर्जन अज्ञात अपराधियों द्वारा आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे । उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्वेदन के लिए डेहरी के
एसडीपीओ एक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था ।जिसमें डीआईयू की टीम को भी शामिल किया गया था ।इस कांड के तकनीकी अनुसंधान एवं विश्लेषण से इस कांड में अजीत यादव गिरोह के हाथ होने की बात सामने आई थी।उन्होंने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि अजीत यादव अकोदीगोला थाना क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है ।जो आयरकोठा से सासाराम की ओर जाने वाला है ।इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा अकोदीगोला। आयरकोठा रोड में घेराबंदी की गई। जहां एक चोरी के बाइक के साथ बघेला थाना के कारण निवासी अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अपराधी अजीत यादव ने फ्लिपकार्ट लूट कांड , बड्डी के स्वर्ण व्यवसाय हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों का नाम का खुलासा किया है ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अजीत यादव नोखा व अकोदी थाना क्षेत्र में एक कांड में फरार था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजीत यादव का जिले समेत सीमावर्ती जिलों में हत्या ,लूट ,डकैती जैसे संगीन अपराध में शामिल रहा है।उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर बड्डी ,डेहरी नगर अकोदीगोला ,नोखा ,नासरीगंज थाने में दस आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक चोरी का बाइक बरामद किया गया है।