डेहरी आन सोन, स्थानीय पूर्वी मोहन बिगहा स्थित जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के आवास पर जिले के एनडीए के जिलाध्यक्ष की बैठक गुरुवार को हुई। अजय सिंह कुशवाहा के अनुसार आगामी 9 जनवरी को सासाराम में कुशवाहा भवन में एनडीए की विस्तारित बैठक पर चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रदेश कमेटी के सदस्य, विधायक ,पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक 2025 चुनाव के लिए जिला स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारी के लिए हुई है। बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ,आरएलएम के जिला अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, लोजपा के जिला अध्यक्ष कमलेश राय, हम के जिला अध्यक्ष कमलेश पासवान उपस्थित थे।