डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को विद्यालय के निदेशक श्री आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी व फुड फेस्टिवल का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएसपी साइबर स्वीटी सिंह, मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी संजय कुमार सिंह व इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह व बिहार विधान परिषद के सभापति के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि डीएसपी साइबर स्वीटी सिंह ने विज्ञान और साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आज के डिजिटल युग में विज्ञान और तकनीक का महत्व तेजी से बढ़ रहा है. बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि वे ऑनलाइन माध्यमों का सुरक्षित और सकारात्मक तरीके से उपयोग कर सकें. इस प्रदर्शनी ने बच्चों को न केवल विज्ञान की महत्ता समझाई है.
मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के विचारों को मंच प्रदान करती है। यह उन्हें समस्याओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने और उनका समाधान खोजने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनके भविष्य की नींव भी मजबूत होती है.इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के समय में विज्ञान और नैतिक मूल्यों का संतुलन बेहद आवश्यक है। इस प्रदर्शनी ने बच्चों को न केवल वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अवसर दिया, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी उजागर किया है. बच्चे भविष्य के निर्माणकर्ता हैं, और इस तरह के आयोजन उन्हें एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं.कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स में फायर अलार्म, टेस्ला क्वायल, जेसीबी मॉडल, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, पावर प्लांट, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बायोगैस यूनिट, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट और कार्बन ऑब्जर्वर जैसे नवाचार शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन सौंप कर समापन किया.मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद थे.