डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में तुलसी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहर्ष भाग लिया। इस कार्यक्रम में वर्ग 6 से 12 तक के बच्चे बच्चियों ने तुलसी का पूजन एवं आरती किया। निदेशिका गिनी सिंह ने बच्चों को तुलसी के पत्ते का महत्व बताते हुए कहा कि तुलसी पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अनंत काल से सनातन धर्म में तुलसी पूजन का महत्व रहा है और विशेषकर विद्यार्थियों के स्मरण क्षमता में इसका योगदान अतुलनीय है। इस लिए सभी अभिभावकों अपने बच्चों को तुलसी पत्ते का सेवन अवश्य कराए। प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह ने जिले के शेष सभी विद्यालयों को भी इसका अनुसरण करने के सलाह दी जिससे विद्यार्थियों के शिक्षण-अधिगम कार्य में बेहतरी लाई जा सके और साथ ही विद्यार्थियों को अपनी गौरवशाली संस्कृति से जोड़ा जा सके। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह, उप प्रधानाचार्य रवि श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा, पी आर ओ अखिलेश सिंह, नीतू रानी, बादल गुरु, कृष्णा शर्मा एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।