बिक्रमगंज रोहतास : दावथ थाना क्षेत्र के योगधरा गांव में एक युवक को उसी गांव के तीन युवकों ने रात में घर से बुलाया और गांव के बाहर खेत की ओर ले जाकर गोली मार दिया। युवक की स्थिति गंभीर है और उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार युवक गंभीर रूप से जख्मी है और स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात दावथ थाना क्षेत्र के योगधरा निवासी नागेंद्र पासवान का 22 वर्षिय पुत्र अरुण कुमार अपने घर पर था। इसी बीच लगभग 9:30 बजे रात को उस गांव के ही तीन युवक आए और घर से बुलाकर गांव से बाहर खेत के तरफ ले जाकर उसके सीना में गोली मारकर भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण व आसपास के लोग वहां पहुंचे तो इसकी सूचना जख्मी युवक के स्वजनों को दिया। ग्रामीण और स्वजन थाना को सूचना दिए और इलाज के लिए जख्मी युवक को बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना आपसी विवाद में होना बताया जा रहा है, लेकिन विवाद की वजह सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जख्मी युवक के भाई रवीश कुमार ने योगधरा निवासी सिकंदर राम, सुमन कुमार और रंजन कुमार को आरोपित किया है। पुलिस इस घटना की जांच गंभीरता से कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घायल युवक की इलाज कर रहे डॉ कामेंद्र सिंह ने बताया कि गोली छाती पर लगी है और आर पार हो गई है। युवक के छाती के हड्डी को गोली टुकड़ा टुकड़ा कर दिया है। लीवर के उपर सटा फेफड़ा से होते बाहर निकल गई है। काफी खून बह चुका है। फिलहाल सुधार है।
आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, युवक की स्थिति गंभीर
Leave a comment