रोहतास : सलेमपुर पोखरा स्थित प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग को बुझा लिया गया और बड़ी हादसा टल गई। बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से स्विच रूम में लगी थी। जिसकी सूचना वहां तैनात गार्ड से मिली और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंच गई, जिससे बड़ी क्षति नहीं हुई। आग प्रथम तल पर लगी थी। इसी तक पर बीडीओ का कार्यालय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि का कार्यालय है। आग लगने से पूरा बरामदा काला हो गया है, जिसकी सफाई की जा रही है। प्रथम तल पर जलने के गंध अभी तक आ रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 11 बजे रात में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आग लगने की भनक लगी। उन्होंने शीघ्र ही इसकी सूचना बीडीओ व अन्य अधिकारियों को दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग की लपट स्विच रूम और बरामदे तक ही सिमट गई। किसी कमरे तक नहीं पहुंची। कार्यालय का प्रथम तल धुआं से भर गया था। आग बुझी तो पूरा बरामदा और छत धुआं से काला हो चुका था। सूचना पाकर आनन फानन में पहुंचे बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने जब कार्यालय व सभी कमरे को सुरक्षित पाया तो राहत की सांस ली। बीडीओ ने बताया कि आग सिर्फ स्विच रूम तक ही सिमट कर रह गई। वहां के बिजली उपकरण जल गए और उसी के धुआं से बरामदा काला हो गया है। किसी कार्यालय व कार्यालय के समान की क्षति नहीं हुई है। फिलहाल बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।