डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिला साइबर थाना में सासाराम के मदार दरवाजा निवासी विकास कुमार ने आठ लाख 63 हजार 530 रुपए के साइबर ठगी की प्राथमिकी किया है। पुलिस के अनुसार साइबर ठग ने गूगल मैप रिव्यू की मांग की।इसके बाद एक लिंक भेज उनका खाते का डिटेल मांगा।जिसमें 203 रुपए भेजा।इसके बाद अगले टास्क के नाम एक हजार रुपया भेजा।जिसके बदले उनके खाते में 1400 रुपए भेजा।इसके बाद वे लालच में फंस गए और उनके दो बैंक खाते से साढ़े आठ लाख से अधिक की राशि की ठगी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
13आरोपित गिरफ्तार
डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के
के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में आर्म्स एक्ट,चोरी,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है। 89 लीटर देशी व 45 लीटर अंग्रेजी शराब,दो देशी कट्टा ,सात कारतूस,एक गैस सिलिंडर,गैस चूल्हा व नगद 8260रुपए जब्त किया गया।उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में एक लाख 96 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।