संवाददाता, पटना: महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। उसके पहले शरीर में आक्सीजन की शिकायत होने पर, उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनके शव को घर लाया गया, जहां लोग श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहें हैं। अब तक मंत्री एवं समधी अशोक चौधरी, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।