डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के भलुआड़ी गांव के पास पुलिस के विशेषीकृत इकाई के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। 5.86 करोड रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन का निर्माण होगा। इसके खुलने से शाहबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास,भोजपुर,बक्सर और कैमूर के विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर नजर रखना और तत्काल कार्रवाई करना भी आसान होगा। इसमें आर्थिक अपराध इकाई, अपराध अनुसंधान विभाग, एसटीएफ समेत और विभागों का कार्यालय यहां काम करेगा। संबंधित विभागों के क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों की तैनाती की रेंज स्तर पर निर्माण होने वाले चार मंजिला इस भवन में तमाम आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध होगी। विभिन्न तरह की अपराधी घटनाओं के अनुसंधान अन्वेषण तत्काल कार्रवाई एवं निष्पादन में तेजी आएगी।
*फील्ड के पुलिस कर्मियों को मिलेगी सुविधा
आर्थिक अपराधिक, एसटीएफ समेत विभिन्न विभाग के पुलिस की कई इकाइयों के कार्यालय राज्य मुख्यालय में ही है। हाल के दिनों में इन इकाइयों का काम बढ़ा है ।इसके कारण इन्हें अलग-अलग रेंज यानी पुलिस क्षेत्र में जाना होता है।
कहते है डीआईजी
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश के अनुसार रेंज स्तर पर कार्यालय होने से पुलिस पदाधिकारी को सुविधा होगी। इसके अलावा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। पुलिस इकाइयों के कार्यालय एक छत के नीचे होने से एजेंसियों के काम का दायरा और व्यापक होगा।
कहते हैं अधिकारी
पुलिस भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार के अनुसार पुलिस के विशेषीकृत भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके निर्माण पर 5.86 करोड रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण कार्य इस वर्ष दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा।