मारपीट कर किया घायल
डेहरी आन सोन। नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया निवासी रामचंद्र शर्मा ने पंकज विश्वकर्मा व रविन्द्र विश्वकर्मा पर मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी किया है।वही रविन्द्र विश्वकर्मा ने बाजार जा रही पत्नी, पिता ,भाई व माता को गाली गलौज करने और मारपीट करने की प्राथमिकी राम चंद्र शर्मा पर किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी
डेहरी आन सोन
नगर थाना के मोहन बिगहा निवासी रमेश कुमार गुप्ता ने पड़ोसी लल्लू कुमार पर पत्नी व दो बच्चों के अपहरण की प्राथमिकी कराया है । पुलिस के अनुसार शादी की नियत से कराए गए अपहरण की जांच की जा रही है।
41 आरोपित गिरफ्तार
डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 41 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में पॉक्सो एक्ट,आर्म्स एक्ट, वारंटी व शराब तस्कर शामिल है। 90 लीटर देशी शराब व एक देशी कट्टा , जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में तीन लाख 53 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।