सासाराम (रोहतास) नगर पूजा समिति, रोहतास जो 1980 से अपनी सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के नेतृत्व का सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन करते हुए स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समाज व धार्मिक आयोजनों के कार्यान्वयन में अपनी प्रभावी भूमिका के साथ अपनी स्थापना की पैंतालीसवीं वर्षगांठ पर दिव्य व भव्य आयोजन सासाराम, शेरशाह रौजा रोड स्थित बाल विकास विद्यालय के मैदान में आयोजित कर रही है। समीति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं महामंत्री संतोष कुमार ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि समीति की पैंतालिसवीं वर्षगांठ सनातन समागम के स्वरूप में आयोजित की गयी है। जिसमें आशीर्वचन स्वरूप सनातन धर्म के विराट व्यक्तित्व महान संत स्वामी जीयर स्वामी जी का भी आगमन होने जा रहा है। साथ हीं संकर्षण जी महाराज, महंत मां कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट, प्रयागराज, महर्षि आंजनेशानंद जी, ताराचण्डी धाम सदस्य – केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल विश्व हिंदु परिषद, राष्ट्र सेविका समिति से विमलेश कुमार विमल जी, क्षेत्र संगठन मंत्री (बिहार -झारखंड) विश्व हिंदु परिषद, महात्मा झरनवा बाबा आदि अनेक संत महात्मा का शुभागमन अपेक्षित है। पदाधिकारी द्वय ने कहा की नगर पूजा समिति, रोहतास के इस आयोजन में जिला के सभी धार्मिक संस्थाओं, मंदिर समितियां, धार्मिक ट्रस्ट आदि धार्मिक संगठनों को इस सनातन समागम में 05 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे, शेरशाह रौजा रोड स्थित बाल विकास मैदान में आने के लिए आग्रह पूर्वक आह्वान करती है। उक्त जानकारी रजनीश कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी, नगर पूजा समिति सासाराम रोहतास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।