नए साल पर शगुफ्ता परवीन को उपहार के तौर पर मिला सिलाई मशीन
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। समाजसेवी कक्कू खान ने अपने निजी आवास पर गोल्ड मेडलिस्ट शगुफ्ता परवीन को सिलाई मशीन और नगद धन राशि देकर सम्मानित किया। बारह पत्थर की रहने वाली दिव्यांग छात्रा शगुफ्ता परवीन पढ़ाई के मामले में अपने लगन और मेहनत के बदौलत हमेशा ऊंचाई को छुआ है । बिहार के राज्यपाल द्वारा उसको गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्राप्त हुआ है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद शगुफ्ता अपने दम पर पढ़ाई करते हुए हमेशा अव्वल रही। 10 में प्रथम श्रेणी इंटर इम्तिहान में प्रथम श्रेणीक्न में भी प्रथम श्रेणी स्की परीक्षा में कन टॉपर हुई वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (आरा) से मैं 74त्न अंक प्राप्त किया। यूनिवर्सिटी द्वारा भव्य समारोह के मंच से गोल्ड मेडल का सम्मान दिया गया मौके पर बीजेपी नेता बबल कश्यप, शाहनवाज खान, पंकज उर्फ गुड्डू गुप्ता, गुड्डू चौधरी, दानिश खान, पप्पू खान, मुन्ना खान, सलीम रजा अन्य लोग उपस्थित थे।