सासाराम (रोहतास) नगर पूजा समिति, रोहतास के द्वारा आयोजित सनातन समागम जैसे सनातन संस्कृति और सनातन समाज को संकल्प बद्धता एवं सनातन एकजुटता के लिए सनातन समाज को सनातन धर्म के निमित्त कार्य करनेवाली रोहतास जिला की प्रत्येक संगठन व समितियों को सूत्रबद्ध करने की महती कार्य को आशीर्वाद देने के लिए महान संत पूजनीय जीयर स्वामीजी इस समागम को आशीष प्रदान किये। उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित सनातन बंधु-भगिनी को उद्बोधित करते हुए धर्म की अत्यंत सरल, सहज और व्यावहारिक व्याख्या की। समागम में उपस्थित महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती जी ने सनातन संस्कृति और आज की पारिस्थितिक परिवेश में दिग्भ्रमित हिंदुओं को उचित धर्म और धर्मवत आचरण एवं विभिन्न तरह की राष्ट्र विरोधी, सनातन विरोधी समूहों द्वारा हिंदु धर्म के भोले-भाले एवं समाज के अंतिम पायदान पर रहनेवाले भाइयों- बहनों को कुत्सित प्रयास कर धर्मांतरण करवाने वाले लोगों से सचेत रहने की नसीहत दी।
संकर्षण महाराज जी, स्वामी रणजितेशानंद जी एवं अन्य संतो द्वारा भारत के काश्मीर, केरल, बंगाल और यहां तक की बांग्लादेश में किये जा रहे सनातन धर्म को मानने वाले लोगों पर जो संकट आये तथा विभिन्न जिलों में जो संकट उपस्थित है उस पर प्रकाश डाला। स्वामी अर्जुनानंद जी, डॉ श्याम किशोर तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविन्द्र पांडेय, विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका आरती बहन आदि वक्ताओं ने सनातन धर्म की वैज्ञानिक, धार्मिक, सामाजिक एवं व्यावहारिक गूढ़ तथ्यों को नगर पूजा समिति के इस मंच से सनातन धर्म भाइयों- बहनों को मार्गदर्शन दिया और विधर्मियों के छल-प्रपंच तथा कपटपूर्ण आघात से बचने की नसीहत दी। सिनेमा, सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से परोसी जा रही अपसंस्कृति से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने की। नगर पूजा समिति के संस्थापक संरक्षक पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने भी अपने क्षेत्र के मैया,बहिनिया और भैया को मां दुर्गा, सरस्वती और वीर शिवाजी, गुर गोविंद सिंह के व्यक्तित्व को अनुसरण करने का आग्रह किया।
इस सनातन समागम में पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, रवि पासवान, पूर्व अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह, संरक्षक कमलेश मेहता, मंगलानंद पाठक, बेचू महतो, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, जिला पार्षद रेशमा कुमारी, प्रखंड प्रमुख रुपा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा प्रमोद सिंह, संगठन मंत्री राम इकबाल, गिरजा दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्यकारी महामंत्री अजय कुमार, उपाध्यक्ष सोनू सिन्हा, रजनीश कुमार वर्मा, सरदार सूचित सिंह पप्पू, संदीप सोनी, मुकेश पाण्डेय, ध्रुव सिंह, शरदचंद संतोष, कपिल देव चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, राजेश कुमार, इंदु चौरसिया,संजय कुमार, अरुण कांश्यकार, महेंद्र कांस्यकार, सन्नी चौरसिया, सानू तिवारी, सोनू कुमार, दीपक श्रीवास्तव, सुनील कुशवाहा, सरदार हरदीप सिंह, हिमांशु कुमार, गोपाल दुबे, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, राकेश चौरसिया, रजनीश कुमार वर्मा
मीडिया प्रभारी सहित नगर पूजा समिति सैकड़ों लोग मौजूद रहे।