
डेहरी ऑन सोन । राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने आज रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी ऑन सोन स्थित थाना चौक, मोहनी गैस गोदाम, एनीकट रोड, पर नवस्थापित राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के जिला सहायक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाँ कि ज़िले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पार्टी संगठन के काम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए ज़िले के साथियों की यह पहल स्वागत योग्य है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से भी यह कार्यालय काफी मददगार साबित होगा। श्री कुशवाहा ने पार्टी की जिला ईकाई का इसके लिए आभार भी व्यक्त किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पार्टी के प्रदेश महासचिव युवा सह ज़िला मीडिया प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कपिल कुमार,राष्ट्रीय महासचिव युवा चंदन कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव युवा अनुज अनुज कुशवाहा,नेता विनय कुशवाहा,प्रदेश महासचिव शंभू राम,प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ मनोज कुमार,डॉ रामाशंकर पसवान,नगर उपाध्यक्ष हरीश कुशवाहा, मनोज पासवान,भोला सिंह, सुनील सिंह,सुनील चौबे रवि पासवान,पिंटू राम विनोद पासवान,सत्येंद्र कुशवाहा,अजय यादव,रविशंकर पासवान आदि भी उपस्थित थे।