डेहरी आन सोन. रोहतास जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने व गांव-गांव में गस्ती के उद्देश्य शाहाबाद के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश ने 47 थानों तथा ओपी को 80 मोटरसाइकिलो को हरी झंडी दिखा रवाना किया। स्थानीय पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया। डीआईजी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों पर काबू पाने व गांव गांव तक पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य सरकार द्वारा गस्ती मोटरसाइकिल प्रदान की गई है. बताया कि डेहरी नगर थाना को चार, सासाराम नगर थाना को 6, बिक्रमगंज थाना को दो, नासरीगंज थाना को तीन, तिलौथू थाना को दो ,काराकाट थाना को दो ,नोखा , बघेला, शिवसागर को दो-दो सहित अन्य स्थानों में कुल 80 मोटरसाइकिल ने उपलब्ध कराई गई हैं।