डेहरी आन सोन। जिले के डेहरी के बारह पत्थर और चेनारी थाना क्षेत्र के एक चावल मिल पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में एक नंबरी लॉटरी जप्त किया है ।लाखों रुपए बरामद किए गए हैं ।एक दर्जन लोगों के गिरफ्तारी की सूचना है। पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले में लॉटरी टिकट के थोक विक्रेता प्रकाश गुप्ता और राजेश गुप्ता के घर मंगलवार की सुबह पटना से आई एसटीएफ की टीम ने अचानक धावा बोल दिया। छापेमारी की खबर सुनते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। छापेमारी में जिला पुलिस की टीम भी सहयोग कर रही थी। राजेश गुप्ता ,प्रकाश गुप्ता समेत तीन लोगों के गिरफ्तारी की सूचना है ।
पुलिस के अनुसार दोनों के घरों से भारी मात्रा में एक नंबरी लॉटरी टिकट और लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। जिसकी गिनती की जा रही है। वहीं एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में चेनारी थाना क्षेत्र के एक चावल मिल पर भी छापेमारी की सूचना है। वहां भी भारी मात्रा में लॉटरी टिकट की बरामद की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार अब तक इस मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है ।छापेमारी की वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है । शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश ने छापेमारी की पुष्टि की है।