
डेहरी आन सोन। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास,भोजपुर,बक्सर व कैमूर में पांच दिनों के महासमकालीन आभियान में 7400 वारंट व कुर्की जब्ती निष्पादन किए गए है। डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश के अनुसार 8जनवरी से चले पांच दिनों के इस अभियान में भोजपुर जिला सबसे आगे रहा है । वहां 3200 वारंट,कुर्की जब्ती व इश्तहार निष्पादित किए गए वही रोहतास में 1900,कैमूर में 1300 व बक्सर जिले में 1000 निष्पादित किए गए। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल ने लंबित वारंटों का 88 ,भभुआ ने 75 , पीरो ने 45 व सासाराम अनुमंडल ने दस प्रतिशत वारंट निष्पादित किया है। उन्होंने बताया कि भोजपुर के सदर थाना ने 1200,पीरो व विक्रमगंज वारंटों के निष्पादन में अब्बल रहे है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उन्होंने कहा कि सभी एसडीपीओ को आगामी 16 जनवरी तक सभी लंबित वारंटों के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है ।वारंट निष्पादन में अब्बल रहे एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।वही कार्य में शिथिलता बरतने वाले पर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी एसडीपीओ को 17 जनवरी तक सभी वारंटों ,कुर्की व इश्तहार के शतप्रतिशत निष्पादन के प्रमाण पत्र देने होंगे।नहीं तो उनके विरुद्ध कारवाई की अनुशंसा की जाएगी।