डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। मकर संक्रांति के मौके पर गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर के प्रधानाध्यापक कुमार सविनय ने बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह के कार्यालय में जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने सभापति को नववर्ष और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के निदेशक आर.पी. सिंह की ओर से सभापति को तिलकुट भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही, प्रधानाध्यापक ने सभापति को गुरुकुल स्कूल आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।
सभापति के प्रतिनिधि, प्रकाश गोस्वामी ने इस अवसर पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दीं और प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए इस सम्मान को समाज और शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर अंकीत पाठक और मनीष कुमार भी उपस्थित रहे। यह आयोजन शिक्षा और संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ