डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी विधिक संघ ने वकीलों के बैठने के लिए समुचित जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में अध्यक्ष मुटुर पाण्डेय ने बताया कि लॉयर्स हॉल के लिए नव निर्मित परिसर में 5000 हजार स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता है। जबकि जमीन का आवंटन केवल 1750 स्क्वायर्स फीट का हुआ है। विधिक संघ से जुड़े 400 से अधिक वकीलों के लिए यह जगह नाकाफी है। इस संबंध में स्थानीय अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पटना स्थित मुख्य न्यायाधीश से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। कहा है कि अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायधीश, डीएम, वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया है। वहीं, स्थानीय अधिवक्ताओं की टीम ने अध्यक्ष की मौजूदगी में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधिक संघ से जुड़े अमरनाथ सिंह, गोपाल राम, प्रवीण कुमार दूबे, रवि कुमार, रविंद्र कुमार, ऋतेश कुमार, चंद्रिका राम, काशीनाथ गुप्ता, विनोद प्रसाद पाल, मुन्ना दूबे, मुनमुन पाण्डेय, रामायण सिंह यादव सहित अन्य मौजूद थे।