डेहरी आन सोन। जमुहार स्थित नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह शुक्रवार को संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा । नवनिर्मित मंदिर में श्री शिव दरबार ,श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण एवं हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी से आए हुए आचार्य लोकेंद्र शास्त्री एवं श्रीकांत शास्त्री ने संपन्न कराया ।श्रद्धालुओं के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु नव स्थापित देवी मूर्तियां के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं ।अधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।इसी बीच यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए भी श्रद्धालुओं का जत्था लगातार बढ़ता ही जा रहा है ।आगामी 26 जनवरी को नव दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समापन होगा और भंडारा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।
गांव में मंदिर स्थान और यज्ञ आयोजन को ले मेला लगा हुआ है । जहां बच्चे झूला और अन्य से मनोरंजन कर रहे है ।महिलाए श्रृंगार सामग्री क्रय कर रही है ।
आयोजन समिति के अनुसार रात्रि में वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का रंगारंग मंचन 26 जनवरी तक चलता रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देव मूर्ति के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं एवं लोग भगवत दर्शन हेतु काफी संख्या में जाना शुरू कर दिए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, उनके परिवार के सभी सदस्यों ,उनके पुत्रों गोविंद नारायण सिंह , त्रिविक्रम नारायण सिंह समेत सभी यजमानों के द्वारा रुद्राभिषेक व आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा प्राण प्रतिष्ठा समाप्त होने के बाद हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया ।
नव दिवसीय समारोह में आने वाले अतिथियों में बेतिया के सांसद संजय जयसवाल ,औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ,बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वांतरंजन जी, सूबेदार सिंह ,वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव , गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह , कुलाध्यक्ष डा.हरिकेश सिंह ,प्रतिकुलपति डॉक्टर जगदीश सिंह समेत गणमान्य लोगों का आना-जाना लगातार जारी है।
देवमूर्तियों के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Leave a comment