
डेहरी ओन सोन. भाजपा गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पाण्डेय के डेहरी आगमन पर डेहरी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पांडे ने पूर्व सांसद को फूल माला तथा बार कौंसिल के डायरी देकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा किया है आम जनता से, उस वादा को पूरा करें, और वादा अगर पूरा नहीं हुआ तो भाजपा गांव से लेकर शहर तक आंदोलन खड़ा करेगी। ताकि जनता को उसका लाभ मील सके। मईया योजना का पैसा दे रहे हैं, 24- 25- तारीख हो गया अभी तक नहीं मिला। वहीं वृद्धा पेंशन बंद है चार माह से छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, बंद है । कर्मचारी का सैलरी बंद, विद्यालय में पोषाहार का भुगतान कई माह में बंद है ।आनेवाले समय में स्थिति और खराब होगी सरकारी कर्मचारीयों का वेतन नहीं मिलेगा, झूठा आश्वासन देकर एक बार जनता को बरगला सकते हैं। दोबारा नहीं।बिहार में आने वाले समय में एनडीए की सरकार बनेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!