
डेहरी (रोहतास). जय मां वैष्णो क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शशांक ग्रुप (डेहरी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पीडब्ल्यूडी कॉलोनी डेहरी ऑन सोन में किया गया था, जहां क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभाशाली टीमों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जय मां वैष्णो क्लब द्वारा वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। वही मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं समाजसेवी ज्योति कुमारी उपस्थित रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के महत्व पर जोर दिया। शशांक ग्रुप ने टूर्नामेंट के सभी चरणों में अपनी कुशलता और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्होंने सखरा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में शशांक ग्रुप (डेहरी) ने डालमियानगर की टीम को 2-0 के स्कोर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। शशांक ग्रुप के आदित्य सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन किया और निर्णायक क्षणों में शानदार खेल दिखाया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जय मां वैष्णो क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़ी मेहनत की। दर्शकों ने भी सभी मैचों के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। जय मां वैष्णो क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित हुआ। शशांक ग्रुप डेहरी की यह जीत न केवल उनके खेल कौशल का प्रमाण है, बल्कि टीमवर्क और समर्पण की भी मिसाल है। क्लब के इस प्रयास से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!