
डिजिटल टीम, डेहरी। जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम सह समारोह में झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग को प्रथम पुरस्कार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय को प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग के समन्वयक सह मीडिया प्रभारी श्री पंकज कुमार ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत् बालिकाओं को उनके लाभ के कराटे ट्रेनिंग विद्यालय स्तर पर दी जा रही है जिसका लाभ कई बालिकायें ले रहीं हैं, इसके साथ हीं जिले में सरगम के तहत् कई विद्यालय में संगीत शिक्षकों द्वारा कई बच्चे संगीत शिक्षा का लाभ ले रहें हैं।यही थीम गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी के रूप में शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे उक्त अवसर पर काफी पसंद किया गया और जिला प्रशासन द्वारा विभाग को दोनों थीम के लिए क्रमशः प्रथम और द्वितीय पुरस्कार बनाकर प्राप्त हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!