
मुंबई/नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.69 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.76 अरब डॉलर बढ़कर 640.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.69 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां भी 49.3 करोड़ डॉलर घटकर 543.35 अरब डॉलर रह गईं। आंकड़ों के मुताबिक 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.30 अरब डॉलर घटकर 73.27 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.7 करोड डॉलर बढ़कर 17.99 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के अनुसार इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.2 करोड़ डॉलर घटकर 4.08 अरब डॉलर रहा।
इससे पहले पिछले साल सितंबर के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछलकर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।