
सासाराम (रोहतास) नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में शोक सभा का आयोजन कर जिले के वरिष्ठ पत्रकार बद्रीनाथ दुबे के निधन पर शोक प्रकट किया गया। अध्यक्षता मंगल कुशवाहा ने की। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर बद्रीनाथ दुबे के दिवंगत आत्मा की शांति और उनके चाहने वाले लोगों एवं शोक संतृप्त परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने अपने शोक संदेश में कहा कि पत्रकार बद्रीनाथ दुबे के अचानक चले जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है जिसे निकट भविष्य में भरपाई नहीं किया जा सकता। दुबे जी शिवसागर प्रखंड के मथुरापुर के मूल निवासी थे। जो हिंदुस्तान टाइम्स के सासाराम के रिपोर्टर के रूप में खोजी खबर के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त किए थे। शोक व्यक्त करने वालों में अभयानंद राय, उपेंद्र राय, गौतम राय, धनंजय राय, अरुण, हरे राम सिंह, जितेंद्र शाह, निरंजन कुमार उपाध्याय सहित कई बुद्धिजीवी शामिल थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!